मुण्डावर, 16 मई 2025: राजकीय महाविद्यालय मुण्डावर (खैथल–तिजारा) द्वारा बी.ए. तृतीय वर्ष के नियमित एवं पूर्व (Ex.) विद्यार्थियों के लिए भूगोल एवं अर्थशास्त्र विषयों की प्रायोगिक परीक्षा की तिथियों की घोषणा कर दी गई है। जारी सूचना के अनुसार दोनों विषयों की परीक्षाएं 23 मई 2025 को महाविद्यालय परिसर में आयोजित की जाएंगी।
भूगोल विषय की प्रायोगिक परीक्षा प्रातः 12:00 बजे से तथा अर्थशास्त्र की परीक्षा प्रातः 11:00 बजे से शुरू होगी। महाविद्यालय प्रशासन ने सभी विद्यार्थियों को निर्देशित किया है कि वे परीक्षा के दिन अपनी प्रायोगिक फाइल, प्रवेश पत्र, फीस रसीद तथा अन्य आवश्यक दस्तावेज साथ लाएं।
महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. योगेश कुमार शर्मा ने बताया कि निर्धारित समय व तिथि पर अनुपस्थित रहने वाले विद्यार्थियों को परीक्षा में दोबारा शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी। परीक्षार्थियों को सलाह दी गई है कि वे समय-समय पर महाविद्यालय के नोटिस बोर्ड को देखते रहें ताकि किसी भी बदलाव की जानकारी समय रहते मिल सके।
यह प्रायोगिक परीक्षा बी.ए. तृतीय वर्ष की वार्षिक परीक्षाओं का अहम हिस्सा है और विद्यार्थियों को परीक्षा की पूर्ण तैयारी के साथ निर्धारित समय पर उपस्थित रहने की अपील की गई है।