Latest News: Loading...
20वीं सदी में जी रहा 'INDIA' गठबंधन

20वीं सदी में जी रहा 'INDIA' गठबंधन


बिहार में जनसभा को संबोधित करते हुए PM मोदी ने कहा 'एक तरफ नया भारत बन रहा है। दूसरी तरफ RJD, कांग्रेस और इनका 'INDIA' गठबंधन अभी भी 20वीं सदी की दुनिया में जी रहा है। NDA सरकार कह रही है कि हम घर को सूर्यघर बनाना चाहते हैं, लेकिन 'INDIA' गठबंधन अभी भी लालटेन की लौ के भरोसे है। जब तक बिहार में लालटेन का राज रहा तब तक सिर्फ एक ही परिवार की गरीबी मिटी और एक ही परिवार समृद्ध हुआ।'

Post a Comment

और नया पुराने