खैरथल-तिजारा, 30 अक्टूबर।
केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव ने गुरुवार को मीरका, मुंडावर और हरसौली में करोड़ों रुपए की लागत से बने विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया।
अटल गौरव पथ योजना के तहत हरसौली स्थित संत दास जी मंदिर फटाक से सरपंच निवास तक 2 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली सड़क एवं लॉर्ड्स कृष्णा स्कूल रोड का लोकार्पण किया गया। इसी क्रम में 55 लाख रुपए की लागत से बने उप स्वास्थ्य केंद्र मीरका और सांसद निधि से 10 लाख रुपए में बने सांस्कृतिक केंद्र का उद्घाटन किया गया।
इसके साथ ही लोक देवता श्री श्री 1008 कुंदन दास जी महाराज मंदिर एनीकट जीर्णोद्धार कार्य (1.93 करोड़ रुपए) का शिलान्यास भी किया गया। मंत्री ने लाहडौद और नांगल सालिया के ग्रामीणों द्वारा बनाए गए हॉल का उद्घाटन एवं शिलान्यास भी किया।
अपने संबोधन में श्री यादव ने कहा कि युवाओं की प्रतिभा को निखारने के लिए “सांसद खेल उत्सव” का आयोजन भव्य स्तर पर किया जा रहा है, जिसमें 50,000 से अधिक युवाओं ने पंजीकरण कराया है। चयनित खिलाड़ियों को प्रोफेशनल ट्रेनिंग प्रदान की जाएगी।
उन्होंने कहा कि खैरथल-तिजारा जिले को इंडस्ट्रियल हब के रूप में विकसित किया जाएगा ताकि युवाओं को रोजगार और उद्यम के अवसर मिल सकें।
क्षेत्र की पेयजल समस्या के समाधान के लिए चंबल जल परियोजना को प्राथमिकता दी जा रही है, जिससे भविष्य में हर घर तक पानी पहुंचेगा।
मंत्री ने कहा कि विकास की इस यात्रा को जनसहभागिता के साथ आगे बढ़ाया जाएगा, ताकि प्रत्येक नागरिक को मूलभूत सुविधाएं आसानी से मिल सकें।
कार्यक्रम में जिला प्रमुख बलबीर सिंह छिल्लर, पूर्व विधायक रामहेत सिंह यादव, जिला अध्यक्ष महासिंह चौधरी, AIFF अध्यक्ष कल्याण चौबे, एसपी मनीष कुमार, प्रधान संता देवी, SDM मनीष कुमार जाटव, CMHO अरविंद गेट, मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र जांगिड़, सरपंच पूर्ण सिंह मीरका सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।