खैरथल तिजारा जिले के किशनगढ़बास में एक ट्रक ड्राइवर के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है, परिवार के लोगों का आरोप है कि करीब एक दर्जन से अधिक नामजद लोगों ने ट्रक ड्राइवर समयदिन के साथ मारपीट की है जिससे उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। वही घटना की सूचना मिलते ही काफी तादाद में ग्रामीण किशनगढ़बास थाने में पहुंचे और करीब एक दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ मारपीट कर हत्या करने का मामला दर्ज करवाया है। घटना की जानकारी देते हुए मृतक समयदीन के भाई ताहिर खान ने बताया कि उसका भाई समयदीन निवासी चाचाका एक ट्रक ड्राइवर था, बीती देर रात वो अपनी बाइक से वापस घर आ रहा था, रस्ते में हनीफ सरपंच सहित काफी लोगो ने उसकी बाइक को रोककर उसके साथ बेरहमी से मारपीट की है
किशनगढ़बास में ट्रक ड्राइवर की पिटाई से मौत, ग्रामीणों में आक्रोश
Tara Chand Khoydawal
0
Tara Chand Khoydawal
संस्थापक:- मजदूर विकास फाउंडेशन,संपादक:- प्रगति न्यूज़,लेखक एवं RTI एक्टिविस्ट  न्यूज़ के लिए सम्पर्क करें 8503000882
