अनिल बजाज: ब्यूरो चीफ,खैरथल-तिजारा, 30 अक्टूबर। सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150 वीं जयंती के उपलक्ष्य में 31 अक्टूबर 2025 को जिलेभर में 'सरदार@150 समारोह' मनाया जाएगा। इस अवसर पर ज़िला मुख्यालय पर शुक्रवार को जिला सचिवालय खैरथल से प्रात: 9:30 बजे से यूनिटी मार्च-पदयात्रा का आयोजन लक्ष्मी नारायण मंदिर, शनि देव मंदिर से होते हुए अंबेडकर चौराहा तक किया जाएगा। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य युवाओं में राष्ट्रीय एकता, अखंडता और सरदार पटेल के विचारों के प्रति जागरूकता लाना है।
जिला कलेक्टर किशोर कुमार ने विभिन्न विभागों को तैयारियों व आयोजन के संबंध में आदेश जारी कर आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। उन्होंने कहा कि एकता मार्च में युवा खिलाड़ी, स्काउट, एनसीसी और स्कूल के विद्यार्थी भाग लेंगे। उन्होंने शिक्षा विभाग अधिकारी को सरदार@150 यूनिटी थीम से संबंधित क्विज, निबंध प्रतियोगिता एवं संवाद करवाने के निर्देश दिए एवं सभी गतिविधयों को माय भारत पोर्टल पर भी अपलोड करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि प्रतिभागी #सरदार@150 हस्टेग का उपयोग कर सोशल मीडिया पोस्ट भी कर सकते हैं.