मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अरविंद गेट ने बताया कि विभागीय टीम ने मैसर्स अशोक स्वीट्स, बहादुरपुर (मालिक – गोवर्धन लाल पुत्र श्री नारायण दास) पर पहुंचकर कलाकंद का सैंपल लिया। इस दौरान वहां रखे लगभग 19 बैग स्किम्ड मिल्क पाउडर ब्रांड डेयटोना को मिलावट की आशंका के चलते सीज कर सैंपल परीक्षण हेतु भेजा गया। इसके अलावा टीम ने मैसर्स अलीशाह स्वीट हाउस (मालिक – इसाक मोहम्मद पुत्र श्री मनजीद) से कलाकंद (दूध व चीनी से निर्मित) तथा मैसर्स आजाद डेयरी से मावा के सैंपल लिए।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी हेमंत कुमार ने टीम ने सभी प्रतिष्ठानों को त्योहार के दौरान साफ-सफाई और स्वच्छ खाद्य उत्पादन बनाए रखने के निर्देश भी दिए। इस कार्रवाई में महिपाल सिंह, सुभाष यादव और रमेश शामिल रहे।
