जिला कलेक्टर ने ग्रामीण सेवा शिविर की प्रगति की जांच कर विभाग वार प्रगति को बढ़ाने तथा इसके प्रचार प्रसार कर लोगों को योजनाओं से लाभान्वित करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी संबंधित विभागों को अपने विभाग से संबंधित फ्लैगशिप योजनाओं के लाभ एवं कैंप में दिए गए कार्यों को सही ढंग से पूर्ण करने के निर्देश दिए, ताकि शिविर के दिन लाभार्थी को वास्तविक लाभ मिल सके। उन्होंने पीएम सूर्य घर योजना, पीएम स्वनिधि योजना, मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना सहित विभिन्न विभागों की फ्लैगशिप योजनाओं की प्रगति की समीक्षा का आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को शिविर में उपस्थित आमजन की विभिन्न प्रकार की स्क्रीनिंग जैसे बीपी, शुगर, बीपी की जांच करने के निर्देश दिए।
उन्होंने बजट घोषणाओं की समीक्षा करते हुए सभी घोषणाओं को समय बद्ध तरीके से पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने बजट घोषणाओं की प्रगति हेतु उच्च स्तर पर नियमित फॉलो अप करने के निर्देश भी दिए।
उन्होंने चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया कि मौसम में बदलाव को देखते हुए मौसमी बीमारियों के रोकथाम के लिए उपयुक्त उपाय सुनिश्चित करें। जल भराव वाले क्षेत्रों पर दवाई छिड़कने के निर्देश दिए ताकि उनमें मलेरिया, डेंगू जैसे खतरनाक मच्छरों उत्पन्न ना हो। उन्होंने बीमारियों की रोकथाम की निरन्तर मॉनिटरिंग करते हुए अस्पतालों में सुविधाऐं बढाने, मरीजों को सरकारी योजनाओं का लाभ देने के निर्देश दिए। उन्होंने जलदाय एवं विद्युत विभाग से पानी एवं बिजली सप्लाई की जानकारी प्राप्त कर आमजन को आधारभूत सुविधा सुचारू रूप से उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
बैठक के दौरान उपखंड अधिकारी किशनगढ़ बास मनीष कुमार जाटव, समाज कल्याण अधिकारी रमेश देहमीवाल, अभियंता पीएचईडी धर्मवीर यादव, अधिशासी अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग आदेश यादव, सहायक अभियंता नगर परिषद भूपेंद्र, उपनिदेशक पशुपालन विभाग हवा सिंह जाट, सहायक अभियंता बिजली विभाग दिनेश भड़ाना, एसीएफ वन विभाग संजय चौधरी, पुलिस, राजीविका, बिजली, कृषि, वन, शिक्षा, सहित अन्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।
