झज्जर में परित्राण पाठ का आयोजन, पंचशील और त्रिशरण का महत्व बताया

संवाददाता: अमित कुमार ,झज्जर, 7 सितम्बर 2025,मास्टर ईश्वर (झज्जर, हरियाणा निवासी) की माता मूंगी देवी की स्मृति में प्रिती गार्डन, झज्जर में परित्राण पाठ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन के. के. मूलनिवासी (रेवाड़ी, हरियाणा) ने किया, जिन्होंने त्रिशरण और पंचशील के महत्व को विस्तार से समझाते हुए महापुरुषों को नमन किया।

इस अवसर पर मैहरा परिवार की ओर से बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के जीवन और विचारों पर आधारित 200 पुस्तकों का वितरण किया गया। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी श्रद्धालुओं को भोजन भी कराया गया।


Amit
अमित कुमार
संवाददाता: प्रगति न्यूज़, कोटकासिम

Post a Comment

Previous Post Next Post