अनिल बजाज ---- ब्यूरो चीफ खैरथल तिजारा
मुंडावर उपखण्ड स्थित इन्द्रप्रस्थ महिला महाविद्यालय में एनएसएस यूनिट और रेड रिबन क्लब के संयुक्त तत्वावधान और कार्यक्रम प्रभारी शिक्षाविद अभिनव शर्मा के निर्देशन में वर्तमान शैक्षणिक एवं सामाजिक परिदृश्य विषय पर एक दिवसीय व्याख्यानमाला का आयोजन किया गया। इस व्याख्यान माला को संबोधित करते हुए बहरोड़ जिले से आए कमला देवी कॉलेज डायरेक्टर शिक्षाविद हरेंद्र यादव ने कहा कि वर्तमान समय में संस्कारयुक्त शिक्षा की महत्ती आवश्यकता है। किसी भी सभ्य और सशक्त समाज के निर्माण में युवाओं की उल्लेखनीय भूमिका होती है। युवा वर्ग शिक्षित एवं जागरूक होगा, तभी हमारी सामाजिक और राजनीतिक व्यवस्थाएं सुदृढ़ हो सकती हैं। कमला देवी कॉलेज निदेशक रीना यादव ने कहा कि भारत युवाओं का देश है और सम्पूर्ण वैश्विक व्यवस्था भारतीय युवाओं की शैक्षणिक प्रतिभा से प्रभावित है। इस अवसर पर सहायक प्रोफेसर डॉ. भगवान शर्मा, नूपुर यादव, डॉ. प्रेमलता शर्मा, नेहा चौधरी एवं नीतू चौधरी सहित अनेक वक्ताओं के द्वारा अपने विचार रखे गए। कॉलेज प्राचार्य शिक्षाविद एवं गांधीवादी विचारक डॉ. डी. आर. शर्मा के द्वारा व्याख्यान माला में उपस्थित सभी अतिथियों का स्वागत किया गया।