मानवता एक मिशन परिवार ने आज फिर निभाया मानवता का फर्ज

 

अनिल बजाज ---- ब्यूरो चीफ खैरथल तिजारा

हमारी पहल रक्त के लिए नहीं जाए किसी की जान ,डॉ, उमेद सिंह, नरेंद्र सर 

गांव फौलादपुर निवासी अरुण ने राठ ब्लड बैंक बहरोड़ में जाकर किया रक्तदान महादान।

उत्सव में मिलु या ना मिलु, लेकिनआपातकाल में सदैव तत्पर खड़ा मिलूंगा दानवीर अरुण फौलादपुर .

आज फिर एक बार मानवता का फर्ज निभाते हुए रक्त वीर फौलादपुर निवासी अरुण भाई ने वक्त पर रक्त दान महा दान करके  पुण्य का कार्य किया।रक्त वीर अरुण भाई फौलादपुर निवासी ने कहा कि मैं खुशी में मिलु या ना मिलु लेकिनआपातकाल में सदैव तत्पर खड़ा मिलूंगा।ओर वैसे भी मानव हितार्थ के लिए अरुण भाई हमेशा तत्पर खड़ा रहता है चाहे वो किसी भी प्रकार की सामाजिक मदद हो। आज हितार्थ हॉस्पिटल्स बहरोड़ में दो यूनिट AB +ब्लड  की अर्जेंट आवश्यकता पड़ने पर जैसे ही मानवता एक मिशन परिवार में डिमांड स्लिप आई वैसे ही मिशन के साथी अरुण भाई फौलादपुर ने बिना किसी देरी के तुरंत बहरोड़ राठ ब्लड बैंक में जाकर रक्त दान कर मानवता का फर्ज निभाया।


वक्त पर रक्त टीम के सुपर स्टार साथी डॉक्टरों उमेद सिंह नरेंद्र यादव सोहना ने बताया कि हम ना तो जात देखते हैं तो ना ही धर्म जैसे ही हमे सेवा करने का मौका मिलता है तो हम व हमारे टीम के रक्त वीर योद्धा हमेशा तत्पर निस्वार्थ भावना से सेवा में खड़े रहते हैं।भी रक्त वीर विजय मेडिकल स्टोर बावल, व राजपाल बावल ने टीम के सभी सम्मानित रक्तवीर योद्धाओं को दिल से आभार व्यक्त कर धन्यवाद अर्पित किया ।ओर कहा कि आप जैसे योद्धाओं को मैं नमन करता हूं व साथ ही मैं उस मां को भी नमन करता हूं जिन्होंने आप जैसे योद्धाओं को इस पावन भूमि भारत मांता पर अपनी  निस्वार्थ सेवा देते हुए मानवता का फर्ज निभाने के लिए इस पावन धरा भारत भूमि पर जन्म।

Post a Comment

Previous Post Next Post