प्रगति न्यूज़ संवाददाता — किशन लाल सांवरिया
कोटकासिम पंचायत समिति प्रधान डॉ. विनोद कुमारी सांगवान को उनके समाज सेवा और महिला सशक्तिकरण के उत्कृष्ट कार्यों के लिए ‘आयरन लेडी अवॉर्ड’ से सम्मानित किया जाएगा।यह सम्मान अंतरराष्ट्रीय समरसता मंच द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर जयपुर में आयोजित कार्यक्रम में प्रदान किया जाएगा।इस आयोजन में 25 देशों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। कार्यक्रम में पूर्व मंत्री डॉ. जितेन्द्र सिंह मुख्य अतिथि होंगे।
डॉ. सांगवान कोटकासिम क्षेत्र में समाज सेवा और महिला सशक्तिकरण के लिए जानी जाती हैं।
