केशवाना क्षेत्र की धानुका कम्पनी का मामला, कंपनी के अंदर हुई थी कर्मचारी कमलकांत की मौत, म्रतक के परिजन विभिन्न मांगों को लेकर करीब 6 घंटे बैठे थे कंपनी के बाहर धरने पर, देर शाम हुआ समझौता !
मृतक के परिवार को 22 लाख रुपए का मुआवजा, पत्नी को पति के समान वेतन पर स्थायी नौकरी, कैंसर पीड़ित बच्चे का मुफ्त इलाज, पत्नी को आजीवन पेंशन और बच्चों की शिक्षा के खर्चे की समस्त जिम्मेदारी कंपनी वहन करेगी। इस धरना प्रदर्शन में भीम आर्मी प्रदेश उपाध्यक्ष राजस्थान सुरेंद्र मेहरा, जिला अध्यक्ष भीम आर्मी कोटपूतली-बहरोड मुकेश गोठवाल, जिला सचिव कर्मपाल, बहरोड ब्लॉक अध्यक्ष अमित कुमार, इकाई अध्यक्ष नांगलिया नरेंदर, एडवोकेट सुनील चौहान पार्षद बहरोड़, समाजसेवी तारा पूतली, आकाश सिंह पूतली, पूर्व विधायक प्रत्याशी बहरोड़ संजय यादव, समाजसेवी वीरेंद्र गोठड़ी व सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।
