नीमराना में किन्नर गुरू मधु की गोली मारकर हत्या
अनिल बजाज ---- ब्यूरो चीफ खैरथल तिजारा
मुंडावर उपखंड क्षेत्र के समीपवर्ती कस्बे नीमराना औद्योगिक क्षेत्र में बुधवार दोपहर लगभग 11:55 बजे किन्नर समाज की गुरु मधु शर्मा की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी गई। मामले में मिली जानकारी के अनुसार नीमराना के मोलहड़िया स्थित औद्योगिक क्षेत्र में किन्नर गुरू मधु शर्मा अपनी टीम के साथ बधाई लेने गई थीं। इसी दौरान बाइक पर आए नकाबपोश बदमाश ने उन पर गोली चला दी, जो सीधे उनकी छाती में लगी।
गंभीर हालत में उन्हें सचखंड अस्पताल एवं ट्रॉमा सेंटर नीमराना ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
वारदात की सूचना पर पुलिस का भारी जाब्ता मौके पर पहुंचा और इंटर स्टेट नाकेबंदी कर बदमाश की तलाश शुरू कर दी है। इस सनसनीखेज घटना से इलाके में दहशत फैल गई है।
लोगों ने बताया कि मृतक मधु किन्नर एक नेकदिल ओर सरल स्वभाव की धनी थी और गरीब परिवार बेसहारा लोगों की हर संभव मदद करने में अपना अहम योगदान देती थी। व बेसहारा परिवार के लड़कियों की विवाह शादी कराने में भी लोगो की खूब मदद करती थी।
