शारदा नर्सिंग कॉलेज की लापरवाही पर बवाल आई.एन.सी. की मान्यता नहीं मिलने से छात्र-छात्राओं ने किया हंगामा


प्रगति न्यूज़ संवाददाता : देवराज मीणा, मुण्डावर

खैरथल-तिजारा: सोडावास कस्बे के अलवर मार्ग स्थित शारदा नर्सिंग कॉलेज में सोमवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक छात्र-छात्राओं ने कॉलेज प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। इंडियन नर्सिंग काउंसिल (INC) से मान्यता नहीं मिलने पर छात्रों ने जमकर हंगामा किया। अभिभावक भी मौके पर पहुंचे और नर्सिंग प्रशासक संजय यादव को खरी-खोटी सुनाई।

प्रशासन मौके पर

सूचना पर सोडावास सरपंच सरजीत चौधरी, पूर्व प्रधान सम्मी चौधरी पीपली, तहसीलदार लोकेश चौधरी, थाना अधिकारी महावीर सिंह शेखावत और मीडिया प्रतिनिधि मौके पर पहुंचे। तहसीलदार और थाना अधिकारी ने कॉलेज प्रशासक से गहन पूछताछ की।

छात्रों का आरोप

छात्रों का कहना है कि कॉलेज ने राजस्थान नर्सिंग काउंसिल (RNC) से मान्यता ले रखी है, लेकिन राष्ट्रीय स्तर की INC से मान्यता नहीं ली। इसके चलते 2021-22 बैच के छात्र चार साल की पढ़ाई पूरी करने के बाद भी केवल राजस्थान तक ही सीमित रह जाएंगे।

छात्रों ने चेताया कि अगर वे राजस्थान से बाहर सरकारी सेवाओं में आवेदन करते हैं और चयनित भी हो जाते हैं, तो INC मान्यता न होने के कारण नियुक्ति रद्द कर दी जाएगी।

अभिभावकों का आक्रोश

अभिभावक सतीश डबास और प्रदीप कौशिक ने आरोप लगाया कि कॉलेज ने मोटी फीस वसूली और INC से मान्यता होने का झूठा भरोसा दिलाया। अब बच्चों का भविष्य दांव पर लग गया है।

अधिकारियों की कार्रवाई

तहसीलदार और थाना अधिकारी ने मामले को सीएमएचओ व जिला स्वास्थ्य अधिकारी तक पहुँचाया। जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने आदेश दिया कि कॉलेज प्रशासन सोमवार को ही सभी दस्तावेज जिला मुख्यालय पर प्रस्तुत करे।

कॉलेज प्रशासन का पक्ष

नर्सिंग प्रशासक संजय यादव ने आश्वासन दिया कि जल्द ही INC मान्यता के लिए प्रक्रिया पूरी कराई जाएगी। वहीं, सोडावास सरपंच सरजीत चौधरी ने घोषणा की कि जब तक मान्यता नहीं मिलती, कॉलेज बंद रहेगा।

क्यों जरूरी है INC की मान्यता?

  • राष्ट्रीय स्तर पर नौकरी : एम्स, रेलवे, ईएसआईसी, सेना और अन्य संस्थानों में भर्ती के लिए अनिवार्य।
  • विदेश में अवसर : विदेशों में पढ़ाई या नौकरी के लिए जरूरी।
  • गुणवत्ता जांच : कॉलेज का इंफ्रास्ट्रक्चर, फैकल्टी, हॉस्पिटल अटैचमेंट और क्लिनिकल ट्रेनिंग की गहन जांच होती है।
  • RNC मान्यता सीमित : केवल राजस्थान राज्य तक मान्य।

📌 अब सवाल यह है कि जिला प्रशासन छात्रों के भविष्य की रक्षा के लिए कितना सख्त कदम उठाएगा?

Post a Comment

Previous Post Next Post