खैरथल, 12 सितम्बर 2025 – जिले का नाम बदलने के विरोध में खैरथल में आंदोलन लगातार तेज़ होता जा रहा है। जिला संघर्ष समिति के आह्वान पर 13 और 14 सितम्बर को खैरथल शहर पूरी तरह बंद रहेगा। इस दौरान केवल सब्जी मंडी खुली रहेगी, जबकि बाकी सभी बाजार, दुकानें और प्रतिष्ठान बंद रहेंगे।
संयुक्त व्यापार महासंघ अध्यक्ष ओमप्रकाश रोड़ा ने बताया कि यह निर्णय व्यापारियों की सर्वसम्मति से लिया गया है। उन्होंने कहा कि यह बंद सरकार को चेताने और जनता की भावनाओं को समझाने के लिए किया जा रहा है।
खैरथल जिले का बड़ा स्कैम : नव अंश कंपनी का धोखा, मजदूर–किसानों के सपनों पर कुठाराघात
पिछले एक महीने से अधिक समय से आंदोलन जारी है, लेकिन अब तक सरकार की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। इसी कारण जनता में आक्रोश और बढ़ता जा रहा है। लगातार दो दिन का बंद सरकार को चेताने का एक बड़ा संकेत माना जा रहा है।
संघर्ष समिति और व्यापारियों का कहना है कि जब तक सरकार जनता की भावनाओं को नहीं समझेगी और नाम बदलने के निर्णय पर पुनर्विचार नहीं करेगी, आंदोलन और उग्र होगा। खैरथलवासी अब पीछे हटने को तैयार नहीं हैं।
