संवाददाता अमित कुमार के अनुसार, टपूकड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में हो रही भारी बारिश के चलते मरीजों और उनके परिजनों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। अस्पताल परिसर में जलभराव हो जाने से न तो बैठने की उचित व्यवस्था है और न ही बारिश से बचाव के कोई पुख़्ता उपाय।
अस्पताल आने वाले मरीजों को इलाज के साथ-साथ गीले वातावरण और अव्यवस्था से दोहरी परेशानी झेलनी पड़ रही है। परिजनों ने बताया कि लंबे समय से ऐसी स्थिति बनी हुई है, लेकिन अब तक कोई समुचित कदम नहीं उठाए गए हैं।
स्थानीय लोगों और मरीजों के परिजन प्रशासन से जल्द से जल्द व्यवस्था सुधारने की मांग कर रहे हैं।