बघेरी खुर्द में चंद्रभान गुर्जर के R.A.S चयन पर हुआ भव्य सम्मान समारोह

बघेरी खुर्द में चंद्रभान गुर्जर के R.A.S चयन पर हुआ भव्य सम्मान समारोह
बघेरी खुर्द, 24 अक्टूबर। गांव में खुशी का माहौल उस समय देखने को मिला जब गांव के होनहार युवक चंद्रभान गुर्जर पुत्र श्री दुलीचंद छावड़ी का प्रतिष्ठित राजस्थान प्रशासनिक सेवा (R.A.S) में चयन हुआ। इस उपलब्धि पर मजदूर विकास फाउंडेशन प्रतिनिधि कप्तान सिंह आर्य, डॉ. भीमराव अंबेडकर युवा संगठन बघेरी कला की ओर से भीमसेना जिला अध्यक्ष हेम सिंह कटारिया के नेतृत्व में चंद्रभान गुर्जर का जोरदार स्वागत एवं सम्मान किया गया। कार्यक्रम में नवचयनित अधिकारी को माला पहनाकर और साफा बांधकर सम्मानित किया गया तथा मिठाई बांटकर इस गौरवपूर्ण क्षण का आनंद साझा किया गया।

इस अवसर पर श्री जगदीश पंच, बेगराज पंच, रामस्वरूप ट्रेलर, हुकमचंद मिस्त्री, साधुराम छावड़ी, खेमचंद, मनोज अध्यापक, संतराम भड़ाना अध्यापक, प्रेमचंद, रविंद्र होलदार, जयलाल अध्यापक, दीपक अध्यापक, सोनू कटारिया, बिजेंद्र, जयसिंह, पवन गुर्जर, गजेंद्र रंगा (DP), होशियार छावड़ी (सरपंच प्रतिनिधि) सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

अपने उद्बोधन में चंद्रभान गुर्जर ने कहा कि “प्रतिभा किसी जाति या वर्ग की मोहताज नहीं होती। मेहनत, लगन और धैर्य ही सफलता की कुंजी हैं।” उन्होंने युवाओं से प्रेरणा लेने का आह्वान करते हुए कहा कि “फूल यूं ही नहीं खिलते, बीज को पहले धरती में दफन होना पड़ता है; सफलता पाने के लिए नींद, सुख और चैन का त्याग करना पड़ता है।”

गांव की इस बड़ी सफलता से समूचे क्षेत्र में हर्ष का वातावरण है। ग्रामीणों ने इसे प्रेरणादायक क्षण बताते हुए कहा कि चंद्रभान गुर्जर की यह उपलब्धि पूरे गांव और समाज के लिए गौरव का विषय है।

Post a Comment

और नया पुराने