संवाददाता — किशन सांवरिया खैरथल। स्थानीय नई अनाज मंडी में सोमवार देर रात चोरी की बड़ी वारदात सामने आई। अज्ञात चोरों ने 9 दुकानों के ताले तोड़कर नकदी और सामान चोरी कर लिया। मंगलवार सुबह जब दुकानदार अपनी दुकानें खोलने पहुंचे तो ताले टूटे देखकर हड़कंप मच गया। तुरंत ही पुलिस को सूचना दी गई।
घटना की जानकारी मिलते ही खैरथल विधायक दीपचंद खैरीया मौके पर पहुंचे और व्यापारियों से मुलाकात की। उन्होंने थाना इंचार्ज कर्ण सिंह से बातचीत कर वारदात की पूरी जानकारी ली तथा जल्द कार्रवाई की मांग की।
विधायक खैरीया ने मंडी में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने और रात में गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा और व्यापारियों की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे।
दुकानदारों ने बताया कि क्षेत्र में लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं से व्यापारी वर्ग में भय और नाराजगी का माहौल है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
