रसगन में भीम जागरण व अन्नकूट कार्यक्रम में गूंजा धम्म संदेश

गांव में रात्रिकालीन भीम जागरण एवं अन्नकूट कार्यक्रम का आयोजन श्रद्धा और भक्ति के साथ संपन्न हुआ।

इस धम्ममय आयोजन में लक्ष्मण पंच, सतीश डीपी, विशम्बर आरबीआई, संजय फौजी, पवन फौजी, छोटू ड्राइव, रतिराम, दुली, होशियार, सन्ना, कपिल काला, राकेश, सूरज, देवी शाह सहित अनेक साथियों ने सक्रिय योगदान दिया।

कार्यक्रम का उद्देश्य था — महामानव डॉ. भीमराव आंबेडकर द्वारा दिखाए गए बौद्ध धम्म मार्ग पर लोगों को प्रेरित करना और समता, करुणा, मैत्री व प्रज्ञा के संदेश को जन-जन तक पहुँचाना।

रात्रिकालीन जागरण में महिलाओं और बच्चों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया। सभी उपस्थित जनों को बिस्किट वितरित किए गए और अन्नकूट कार्यक्रम के माध्यम से समानता और साझेपन का संदेश दिया गया।

सभा में वक्ताओं ने कहा कि —

“बुद्ध का मार्ग केवल पूजा का नहीं, बल्कि जागृति का मार्ग है। जब समाज शिक्षित, संगठित और जागरूक होता है, तभी सच्चा धम्म जीवित रहता है।”

कार्यक्रम का समापन “जय भीम – बुद्धं शरणं गच्छामि” के नारों से हुआ।

Post a Comment

और नया पुराने