ततारपुर चौराहे पर लगा घंटो जाम, पुलिस रही नदारद — त्योहारों से पहले नहीं की गई ट्रैफिक की प्लानिंग

ततारपुर चौराहे पर लगा घंटो जाम, पुलिस रही नदारद — त्योहारों से पहले नहीं की गई ट्रैफिक की प्लानिंग
अनिल बजाज ---- ब्यूरो चीफ खैरथल तिजारा 

मुंडावर। त्योहारी सीजन के चलते गुरुवार को मुंडावर क्षेत्र के व्यस्त ततारपुर चौराहे पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया। जाम में फंसे राहगीरों और वाहन चालकों को घंटों परेशानी झेलनी पड़ी। सबसे बड़ी बात यह रही कि इस दौरान चौराहे पर मौजूद पुलिस चौकी में कोई भी पुलिसकर्मी तैनात नहीं था, जिससे लोगों में आक्रोश देखने को मिला।

सुबह से ही बाजार में बढ़ी भीड़ और मालवाहक वाहनों की अधिक आवाजाही के चलते यातायात अव्यवस्थित हो गया। दोपहर तक स्थिति बिगड़ती चली गई और ट्रैक्टर, बस, ट्रक व बाइकें एक-दूसरे में उलझ गईं। चौराहे पर ट्रैफिक को नियंत्रित करने वाला कोई पुलिसकर्मी नहीं दिखा। स्थानीय लोगों ने बताया कि यह स्थिति प्रतिदिन बनी रहती है, लेकिन त्योहारों के दौरान यह और भी गंभीर रूप ले लेती है।

करीब आधे घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची और भारी मशक्कत के बाद यातायात को सुचारू कराया गया। तब तक दर्जनों वाहन चालक, छात्र-छात्राएं, ऑफिस जाने वाले कर्मचारी और व्यापारी जाम में फंसे रहे। कई लोगों को अपने काम और यात्रा में देरी का सामना करना पड़ा।

स्थानीय व्यापारियों ने बताया कि ततारपुर चौराहा मुंडावर, अलवर, जयपुर और हरियाणा की ओर जाने वाले मुख्य मार्गों को जोड़ता है। इसके बावजूद यहां पर स्थायी ट्रैफिक प्रबंधन नहीं है। पुलिस चौकी होते हुए भी यहां नियमित रूप से जवान तैनात नहीं रहते।

लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि त्योहारों के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था के लिए पहले से प्लानिंग की जाए और व्यस्त स्थानों पर अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई जाए, ताकि इस तरह की अव्यवस्था से राहत मिल सके।


Post a Comment

और नया पुराने