राज्य सरकार ने शुरू की “विश्वकर्मा युवा उद्यमी प्रोत्साहन योजना” युवाओं को मिलेगा रोजगार व स्वावलंबन का अवसर

संवाददाता: दीपचन्द खैरथल शहर,  खैरथल-तिजारा, 27 अक्टूबर। राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के युवाओं को रोजगार एवं स्वरोजगार के नए अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से “विश्वकर्मा युवा उद्यमी प्रोत्साहन योजना” को 3 सितम्बर 2025 को अधिसूचित किया गया है। यह योजना 31 मार्च 2029 तक प्रभावी रहेगी।

जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र, भिवाड़ी महाप्रबंधक ने बताया कि सरकार ने युवाओं को वित्तीय संस्थानों के माध्यम से मार्जिन मनी एवं ब्याज अनुदान युक्त ऋण उपलब्ध कराने का प्रावधान किया है, ताकि वे स्वयं के उद्यम स्थापित कर सकें। इस योजना के तहत राज्य सरकार द्वारा योजना का ऑनलाइन पोर्टल 6 अक्टूबर 2025 को सार्वजनिक डोमेन में प्रारंभ कर दिया गया है। इच्छुक युवा उद्यमी SSO Portal पर VKYUPY आइकन के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

योजना के अंतर्गत नवीन उद्यम (विनिर्माण एवं सेवा क्षेत्र) की स्थापना, साथ ही स्थापित उद्यमों के विस्तार, विविधीकरण एवं आधुनिकीकरण के लिए सहायता दी जाएगी। पात्र उद्यमियों को परियोजना लागत का 25 प्रतिशत मार्जिन मनी (अधिकतम ₹5 लाख) तक का अनुदान दिया जाएगा।

इसके अतिरिक्त, अधिकतम ₹2 करोड़ तक के ऋण पर ब्याज अनुदान भी देय होगा —

• ₹1 करोड़ तक के ऋण पर 8 प्रतिशत ब्याज अनुदान,

• ₹1 करोड़ से ₹2 करोड़ तक के ऋण पर 7 प्रतिशत ब्याज अनुदान।

योजना के लिए 18 से 45 वर्ष आयु वर्ग के युवा आवेदन कर सकेंगे।

जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र, भिवाड़ी महाप्रबंधक ने बताया कि इच्छुक आवेदक ऑनलाइन आवेदन पोर्टल के माध्यम से सीधे जिला उद्योग केन्द्र, भिवाड़ी को प्रस्तुत कर सकते हैं।

Post a Comment

और नया पुराने

📱 CMF Phone 2 Pro 5G (White, 8GB RAM, 128GB Storage) ✨ आकर्षक डिजाइन के साथ बेहतरीन परफॉर्मेंस ⚡ Snapdragon प्रोसेसर और 8GB RAM 📸 ट्रिपल कैमरा सेटअप – हर फोटो बने शानदार 🔋 लंबी बैटरी लाइफ और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट 🔗 अभी देखें – बेस्ट डील पाएं!