खैरथल-तिजारा, 25 अक्टूबर। अतिरिक्त जिला कलेक्टर शिवपाल जाट ने शनिवार को ग्रामीण एवं शहरी सेवा सेवाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ग्राम पंचायत शामदा में आयोजित शहरी सेवा शिविर का निरीक्षण किया तथा कार्मिकों को राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप सेवा की भावना से कार्य करते हुए आमजन को त्वरित राहत पहुंचाने के निर्देश दिए।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने विभागीय स्टोलवार निरीक्षण कर प्रगति एवं दी जा रही सुविधाओं की जानकारी लेते हुए कहा कि ये शिविर आमजन की उम्मीदों को पूरा करने का माध्यम हैं, ऐसे में विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी आमजन को सभी जन कल्याणकारी योजनाओं से लाभांवित करें। शिविरों में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की समस्या को गंभीरता से लेकर उसका प्राथमिकता से निस्तारण करें।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने कहा कि इन शिविरों के माध्यम से आमजन को विभागीय कार्यालयों के चक्कर लगाने से मुक्ति मिलेगी। उन्होंने निर्देश दिए कि शिविरों में पारदर्शिता एवं जवाबदेही को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए, ताकि आमजन का विश्वास और अधिक मजबूत हो। उन्होंने आमजन से अपील की कि वे शिविरों में पहुंचें, अपनी समस्याओं का समाधान करवाएँ तथा जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित हों।
इस अवसर पर उन्होंने संधारित रजिस्टरों एवं दस्तावेजों की जांच की तथा लाभार्थियों से संवाद कर फीडबैक प्राप्त किया। उन्होंने राजस्व अधिकारियों को लंबित नामांतरण, रास्ते से संबंधित प्रकरण, सहमति विभाजन, गिरदावरी एवं अन्य लंबित राजस्व प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने समाज कल्याण अधिकारी को पेंशन वेरिफिकेशन शत-प्रतिशत पूर्ण कराने, खाद्य सुरक्षा विभाग को एनएफएसए के तहत पात्र लाभार्थियों तक योजनाओं का लाभ पहुँचाने, आयुर्वेद विभाग को आयुर्वेद के लाभों के प्रति आमजन को जागरूक करने तथा कृषि अधिकारियों को हाइब्रिड बीजों के लाभों की जानकारी कृषकों को देने के निर्देश दिए।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान लाभार्थियों को पीएम मंगला पशु बीमा योजना की पॉलिसी, पीएम आवास आयोजन के तहत बने मकान का प्रमाण पत्र वितरित किया। साथ ही मौके पर आमजन के परिवाद सुन त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए।
आयोजित ग्रामीण सेवा शिविर के दौरान प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत आवास प्राप्त करने वाली लाभार्थी कमला देवी पत्नी मातादीन निवासी शामदा ने खुशी व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का आभार प्रकट किया।
कमला देवी ने बताया कि उन्होंने कुछ समय पूर्व ग्राम पंचायत में प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना हेतु आवेदन किया था। शिविर से पहले ही उन्हें योजना के अंतर्गत आवास स्वीकृत होकर निर्माण कार्य पूर्ण हुआ, जिससे उन्हें और उनके परिवार को स्थायी आवास की बड़ी राहत मिली है।
इस दौरान शिविर प्रभारी नायब तहसीलदार शरद राठिया, सहायक विकास अधिकारी मुंशी राम, कानूनगो अमर सिंह यादव, सरपंच बजरंग सिंह जदौन, ग्राम विकास अधिकारी गिर्राज प्रसाद, कनिष्ठ सहायक रामकरण सूठवाल, लीलाराम सहित समस्त शिविर स्टाफ मौजूद रहा।
