शीलगांव में अज्ञात कारण से गरीब के आशियाने में लगी भीषण आग घरेलू सामान व मोटरसाइकल हुई जलकर खाक
अनिल बजाज ---- ब्यूरो चीफ खैरथल तिजारा
आज मुंडावर उपखंड क्षेत्र के समीपवर्ती गांव शीलगांव कलां की ढाणी भिखावास में राकेश पुत्र बलवान व भरत सिंह पुत्र रामसिंह मेघवाल के आशियाने में अज्ञात कारण से आग लग गई जिसके बाद आग ने विकराल रूप ले लिया और घर में रखा हुआ सारा घरेलू सामान,पशुओं का चारा ,खाने का अनाज व एक मोटर साइकल सहित जलकर खाक हो गई साथ ही वहीं पर बंधी हुई एक पाड़ी भी इस आग की चपेट में आ गई।आग फैलते हुए पड़ोसी के घर तक भी पहुंच गई जिसके कारण पड़ोसी भरत सिंह की भी पशुओं की झोपडी जलकर खाक हो गई।
