Latest News: Loading latest news...
इन्द्रप्रस्थ कॉलेज की छात्राओं और स्वयंसेविकाओं के द्वारा महाविद्यालय परिसर में श्रमदान किया गया

इन्द्रप्रस्थ कॉलेज की छात्राओं और स्वयंसेविकाओं के द्वारा महाविद्यालय परिसर में श्रमदान किया गया

अनिल बजाज ---- ब्यूरो चीफ खैरथल तिजारा 

स्वच्छता में ईश्वर निवास करते हैं : डॉ. डी. आर. शर्मा

मुण्डावर उपखण्ड स्थित इन्द्रप्रस्थ महिला महाविद्यालय की छात्राओं और स्वयंसेविकाओं के द्वारा एनएसएस प्रभारी शिक्षाविद अभिनव शर्मा के नेतृत्व में महाविद्यालय परिसर में श्रमदान किया गया। 

इस अवसर पर छात्राओं को सम्बोधित करते हुए प्राचार्य एवं शिक्षाविद डॉ. डी. आर. शर्मा ने कहा कि हमें स्वच्छता पर विशेष ध्यान केंद्रित करना चाहिए। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के अनुसार आज़ादी से ज़्यादा आवश्यक स्वच्छता होती है। गांधी जी ने स्वच्छता और सफाई को गांधीवादी जीवनशैली का अभिन्न अंग बना लिया था। उनका सपना था कि सभी के लिए संपूर्ण स्वच्छता होनी चाहिए। शारीरिक तंदुरुस्ती और स्वस्थ वातावरण के लिए स्वच्छता सबसे अधिक आवश्यक होती है। इसका सार्वजनिक और व्यक्तिगत जीवन पर व्यापक प्रभाव होता है। छोटी उम्र में सीखी गई आदतें व्यक्ति के व्यक्तित्व में समा जाती हैं। कॉलेज सचिव डॉ. प्रेमलता शर्मा ने बताया कि गांधी जी ने दक्षिण अफ्रीका में सफाई का काम सीखा था। वहां उनके दोस्त उन्हें प्यार से महान सफाई कर्मी के नाम से संबोधित करते थे। महात्मा गांधी कहते थे कि प्रत्येक व्यक्ति को अपना सफाई कर्मी स्वयं बनना चाहिए। इस अवसर पर सहायक प्रोफेसर नेहा चौधरी, नीतू चौधरी, रिया सैनी, अंशु यादव, फाल्गुनी शर्मा, पायल शर्मा, सपना यादव, निकिता, काजल यादव एवं अनुप्रिया मेघवाल सहित सभी स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे। कॉलेज संरक्षक चंद्रकला शर्मा के द्वारा सभी छात्राओं और स्वयंसेविकाओं को स्वच्छता के महत्व के संदर्भ में अवगत कराया गया और स्वच्छता के प्रति हमेशा जागरूक रहने का संकल्प भी दिलाया गया।

Post a Comment

और नया पुराने

📱 CMF Phone 2 Pro 5G (White, 8GB RAM, 128GB Storage) ✨ आकर्षक डिजाइन के साथ बेहतरीन परफॉर्मेंस ⚡ Snapdragon प्रोसेसर और 8GB RAM 📸 ट्रिपल कैमरा सेटअप – हर फोटो बने शानदार 🔋 लंबी बैटरी लाइफ और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट 🔗 अभी देखें – बेस्ट डील पाएं!