Latest News: Loading latest news...
खाद्य सुरक्षा अभियान के तहत तिजारा में की गई सैंपलिंग और जब्ती कार्रवाई

खाद्य सुरक्षा अभियान के तहत तिजारा में की गई सैंपलिंग और जब्ती कार्रवाई

अनिल बजाज ---- ब्यूरो चीफ खैरथल तिजारा  खैरथल-तिजारा

खैरथल-तिजारा, 8 सितंबर। खाद्य सुरक्षा मुख्यालय जयपुर द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत, जो 4 सितंबर से 30 सितंबर 2025 तक चल रहा है, सोमवार को तिजारा क्षेत्र में विभिन्न व्यापारिक प्रतिष्ठानों से खाद्य सामग्रियों के सैंपल लिए गए। 

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि अभियान के तहत जागरूकता और सुरक्षा के उद्देश्य से निरीक्षण अभियान के दौरान जगदीश प्रसाद पुत्र श्यामलाल (मेसर्स जगदीश किराना स्टोर) से लाल मिर्च पाउडर, रोशन लाल अग्रवाल पुत्र छगनलाल अग्रवाल (मेसर्स रोशन लाल ब्रदर्स) से गुलाब शरबत मास्टर जी ब्रांड, राहुल अग्रवाल पुत्र कपूर चंद्र अग्रवाल (मेसर्स कपूर प्रोविजनल किराना स्टोर) से मामा ब्रांड सुपारी, तथा राजकुमार पुत्र  तेजपाल (मेसर्स राजपाल ढाबा) से पनीर व बूंदी रायता के सैंपल लिए गए।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि जांच के दौरान मेसर्स कपूर प्रोविजनल किराना स्टोर से लगभग 3500 पैकेट मामा सुपारी और मेसर्स जगदीश किराना स्टोर से लगभग 250 किलो लाल मिर्च पाउडर को मौके पर ही जप्त किया गया। इन उत्पादों की गुणवत्ता और खाद्य सुरक्षा मानकों के अनुरूपता की जांच के लिए आगे की जांच के लिए भेजा जाएगा। सभी संबंधित व्यापारियों को खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2006 की पालना करने के लिए पाबंद किया गया।

Post a Comment

और नया पुराने

📱 CMF Phone 2 Pro 5G (White, 8GB RAM, 128GB Storage) ✨ आकर्षक डिजाइन के साथ बेहतरीन परफॉर्मेंस ⚡ Snapdragon प्रोसेसर और 8GB RAM 📸 ट्रिपल कैमरा सेटअप – हर फोटो बने शानदार 🔋 लंबी बैटरी लाइफ और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट 🔗 अभी देखें – बेस्ट डील पाएं!