कोटकासिम में जाहर वीर गोगा जी महाराज परिसर, जोड़िया में आज रात्रि जागरण


संवाददाता: अमित कुमार, कोटकासिम

कोटकासिम उपखण्ड क्षेत्र के जाहर वीर गोगा जी महाराज परिसर, जोड़िया में आज भव्य रात्रि जागरण का आयोजन किया जा रहा है। पहुँच रहे हैं श्रद्धालु

कार्यक्रम की विशेषताएं:

  • रात्रि जागरण – भक्तिमय गीतों व भजनों की प्रस्तुतियां।
  • प्रसादी वितरण – कल प्रातः 9 बजे होगा।
  • भोजन व्यवस्था – रात्रि में कढ़ी-बाजरे का भोग कराया जाएगा।

यह आयोजन धार्मिक आस्था व सामाजिक समरसता का प्रतीक माना जा रहा है, जिसमें आस-पास के गांवों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना है।

Post a Comment

Previous Post Next Post