स्काउट/गाइड का पांच दिवसीय राज्य पुरस्कार प्रशिक्षण शिविर खैरथल में शुरू

स्काउट/गाइड का पांच दिवसीय राज्य पुरस्कार प्रशिक्षण शिविर खैरथल में शुरू
संवाददाता:दीपचन्द खैरथल
खैरथल। राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जिला प्रशिक्षण केंद्र एवं जिला मुख्यालय चकोलिया, खैरथल-तिजारा में पांच दिवसीय राज्य पुरस्कार स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ गुरुवार को किया गया।

शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय मातोर के व्याख्याता श्री करण सिंह गुर्जर ने ध्वजारोहण कर किया। इस अवसर पर श्री राजेंद्र प्रसाद मीणा, सी.ओ. स्काउट, जिला मुख्यालय खैरथल-तिजारा ने जानकारी दी कि शिविर का आयोजन 28 अगस्त से 1 सितम्बर 2025 तक किया जाएगा।

शिविर के दौरान स्काउट व गाइड को विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिनमें पायनियरिंग, अनुमान लगाना, साहसिक गतिविधियां सहित अन्य उपयोगी प्रशिक्षण शामिल हैं।

इस मौके पर स्काउटर श्री लाल सिंह पंवार, श्री राजेंद्र सिंह चौधरी, राजेश कुमार, अनिल कुमार, कृष्ण कुमार, गाइडर रितु गुप्ता, सरोज यादव, विक्रम जी सहित कई स्काउट-गाइड पदाधिकारी एवं प्रशिक्षार्थी उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post