ब्यूरो चीफ -- अनिल बजाज खैरथल-तिजारा
आज राठ केसरी संसदीय सचिव धर्मपाल चौधरी के गांव जाट बहरोड़ में क्षेत्र के लोगों ने पहुंचकर छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर भाव भूमि श्रद्धांजलि अर्पित की संसदीय सचिव मंत्र धर्मपाल चौधरी के सुपुत्र अमित चौधरी व मनजीत चौधरी ने भी अपने स्वर्गीय पिता के छायाचित्र पर भावभीनी अर्पित कर उनकी आत्मा की शांति के लिए दुआ की और लोगों को कहा कि मैं मेरे स्वर्गीय पिता के द्वारा बनाई गई लोगों के बीच पहचान को इस तरह बनाए रखें रखूंगा जिस तरह मेरे पिता ने राठ के क्षेत्र में लोगों के बीच पहुंचकर रात दिन सबके साथ कंधे से कंधा मिलकर खड़े रहते हैं मैं भी उसी तरह आपके बीच में हर समय कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहेंगे। इस मौके पर जिला मंत्री पूर्व प्रधान सभी काम मनोज यादव नीमराना,भाजपा मंडल मंत्री माया देवी ,हरीश कुमार नेहरा,विकाश कुमार, बूथ अध्यक्ष शीलगांव लाला राम टेलर,mps विजय सिंह मालावत,सरपंच देवेन्द्र सिंह,एडवोकेट केशव सिरोंहीवाल,अनिल बजाज,सहित बड़ी संख्या में लोगों ने पहुंचकर पुश अर्पीटकर श्रद्धांजलि दी।