गांव सियाखोह में अमर शहीद रोशन लाल जी की 11वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि समारोह


अनिल बजाज ---- ब्यूरो चीफ खैरथल तिजारा 


आज गांव सियाखोह में अमर शहीद रोशन लाल जी की 11वी पुण्यतिथि मनाई गई इस अवसर पर शहीद स्थल पर पहुंचकर सविता मनोज यादव जिला मंत्री पूर्व प्रधान नीमराना , पुलिस उपाधीक्षक रतन लाल भार्गव,एडवोकेट केशव सिरोहीवाल  ने अमर शहीद रोशनलाल जी को पुष्प अर्पित किए साथ ही पुलिस थाना मुंडावर से रविंदर सहित  समस्त स्टाफ सहित शहीद को पुष्प अर्पित किए इस दौरान 

जिला मंत्री पूर्व प्रधान सविता मनोज यादव , डॉ अंकित यादव, बीना हरदीप सरपंच माजरी कला ,कवरसिंह,किशनलाल,रामानंद,अमीलाल, प्रेम यादव ,मिंटू,पवन, जलेसिंह पंच,नरेश, एडवोकेट प्रमोद यादव व समस्त ग्रामवासी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post