Latest News: Loading...
मनीषा हत्या काण्ड पर मुण्डावर में कैंडल मार्च, आक्रोशित युवाओं ने जताया विरोध

मनीषा हत्या काण्ड पर मुण्डावर में कैंडल मार्च, आक्रोशित युवाओं ने जताया विरोध

मुण्डावर: हरियाणा की शिक्षिका मनीषा की निर्मम हत्या को लेकर देशभर में आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी कड़ी में शुक्रवार शाम मुण्डावर कस्बे के युवाओं ने बड़ी संख्या में एकत्र होकर कैंडल मार्च निकाला। युवाओं के हाथों में जलती हुई मोमबत्तियाँ और बैनर थे, जिन पर “मनीषा को न्याय दो”, “दोषियों को फाँसी दो” जैसी मांगें लिखी हुई थीं।

कैंडल मार्च कस्बे के विभिन्न मार्गों से होता हुआ पंचायत समिति मुण्डावर के सामने पहुँचा, जहाँ लोगों ने नारेबाज़ी कर दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की। बड़ी भीड़ जमा होने से कुछ समय के लिए ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई और वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। बाद में पुलिस प्रशासन व स्थानीय लोगों की मदद से यातायात को सुचारू किया गया।

युवाओं ने कहा कि मनीषा हत्या काण्ड केवल एक परिवार का दर्द नहीं बल्कि पूरे समाज का सवाल है। यदि दोषियों को जल्द से जल्द फाँसी की सजा नहीं दी गई तो आन्दोलन को और तेज किया जाएगा

Post a Comment

Previous Post Next Post

📰 प्रगति न्यूज़

खैरथल-तिजारा एवं अलवर
ब्लॉक स्तर संवाददाताओं की आवश्यकता

आवश्यक: 2 फोटो + आधार कार्ड
(अनुभव हो तो बेहतर)

अनिल बजाज (ब्यूरो चीफ)
📞 7732988402 | WhatsApp
ताराचन्द खोयड़ावाल (संपादक)
📞 9460651434 | WhatsApp