मुण्डावर से खैरथल तक विधायक ललित यादव स्वयं लेकर आए ट्रैक्टर रैली, प्रधान बीपी सुमन ने किया स्वागत


खैरथल-तिजारा, खैरथल जिला बचाओ संघर्ष समिति के आह्वान पर आज मुण्डावर से खैरथल तक विशाल ट्रैक्टर रैली निकाली गई। इस रैली को विधायक ललित यादव स्वयं अपने नेतृत्व में लेकर खैरथल पहुँचे।

खैरथल पहुँचने पर संघर्ष समिति के सदस्यों, धरने पर बैठे संघर्षरत लोगों और किशनगढ़बास के प्रधान बी.पी. सुमन ने विधायक ललित यादव व रैली का गर्मजोशी से स्वागत किया।

इस दौरान जनसैलाब ने "खैरथल जिला बचाओ – मुख्यालय बचाओ" के नारे लगाए और आंदोलन को और मजबूत करने का संकल्प लिया।

सभा को संबोधित करते हुए विधायक ललित यादव ने कहा कि खैरथल की जनता की भावनाओं के साथ किसी भी हालत में समझौता नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट कहा –
👉 “खैरथल जिले का नाम और मुख्यालय किसी भी परिस्थिति में बदला नहीं जाएगा।”

प्रधान बीपी सुमन ने भी संघर्ष समिति और रैली में शामिल किसानों, मजदूरों व युवाओं का आभार व्यक्त करते हुए भरोसा दिलाया कि वह आंदोलन के साथ हर कदम पर मजबूती से खड़े रहेंगे।



Post a Comment

Previous Post Next Post

📰 प्रगति न्यूज़

खैरथल-तिजारा एवं अलवर
ब्लॉक स्तर संवाददाताओं की आवश्यकता

आवश्यक: 2 फोटो + आधार कार्ड
(अनुभव हो तो बेहतर)

अनिल बजाज (ब्यूरो चीफ)
📞 7732988402 | WhatsApp
ताराचन्द खोयड़ावाल (संपादक)
📞 9460651434 | WhatsApp