शाहजहांपुर हाईवे पर केमिकल से भरे ट्रक में लगी भीषण आग

चालक की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा, दमकल कर्मियों ने संभाला मोर्चा

संयुक्त रिपोर्ट — अनिल बजाज (ब्यूरो चीफ) व संदीप कुमार

शाहजहांपुर, शनिवार शाम करीब 4 बजे दिल्ली-जयपुर हाईवे पर शाहजहांपुर बस स्टैंड के समीप केमिकल से भरे ट्रक में अचानक भीषण आग लग गई। आग लगते ही क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई, लेकिन चालक की त्वरित सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया।

जानकारी के अनुसार, ट्रक से अचानक धुआं उठता देख चालक ने तत्परता दिखाते हुए वाहन को आबादी क्षेत्र से लगभग 200 मीटर आगे ले जाकर रोक दिया और तुरंत नीचे उतर गया। कुछ ही पलों में ट्रक पूरी तरह आग की लपटों में घिर गया।

सूचना पर शाहजहांपुर थाना प्रभारी मनोहर लाल मौके पर पहुंचे तथा नीमराना से दमकल दल को बुलाया गया। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू किए।

फिलहाल आग पर नियंत्रण के प्रयास जारी हैं। आग लगने के कारणों का पता आग पूरी तरह बुझने के बाद ही चल पाएगा।

Post a Comment

और नया पुराने