कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला संघर्ष समिति के संरक्षक एवं विधायक दीपचंद खेरिया रहे। उन्होंने कहा कि जिला मुख्यालय की मांग अब जनआवाज बन चुकी है और जनता की आवाज को दबाया नहीं जा सकता। उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि संघर्ष समिति ने लोकतांत्रिक तरीके से अपनी बात रखी है और सरकार को जनता की भावना का सम्मान करना चाहिए। खेरिया ने कहा कि भाजपा सरकार ने जनता को भ्रमित करने का काम किया है, जबकि कांग्रेस की सोच हमेशा विकास और न्याय की रही है।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में मुंडावर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश कौशिक और गिरिश डाटा मौजूद रहे। दोनों ने कहा कि संघर्ष समिति का यह आंदोलन पूरी तरह जनहित में है, क्योंकि जिला मुख्यालय बनने से आमजन को प्रशासनिक सुविधाएं नजदीक मिलेंगी और विकास की रफ्तार तेज होगी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता नीमराना ब्लॉक अध्यक्ष संजय चौहान ने की। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने जनता से वादे तो बहुत किए, लेकिन उन्हें निभाया नहीं। जनता अब सब समझ चुकी है और समय आने पर जवाब देगी।
इस मौके पर दीपक चौधरी, रामचंद्र कॉमरेड, पृथ्वीसिंह चौहान, नवीन चौधरी, हरिसिंह चौधरी, भीमराज चौधरी, निक्की प्रजापत, योगेश गुर्जर, पूर्व सरपंच धर्म सिंह चौधरी, सवाई सिंह पोनी, टोनी चौहान, योगेश शर्मा, अयूब खान, रतनलाल बनवारी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। सभी ने एक स्वर में कहा कि संघर्ष समिति का आंदोलन शांतिपूर्ण रहेगा लेकिन अब इसे और व्यापक स्तर पर चलाया जाएगा।
कार्यक्रम के अंत में गौशाला परिसर में उपस्थित सभी लोगों ने गौमाता की आरती की और जिले के समग्र विकास तथा समाज में एकता की भावना बनाए रखने का संकल्प लिया। आयोजन के माध्यम से संघर्ष समिति ने स्पष्ट संदेश दिया कि जब तक जनता की आवाज को सम्मान नहीं मिलेगा, तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा।

