जिला परिषद अलवर की साधारण सभा बैठक 27 अक्टूबर को आयोजित होगी

संवाददाता: देवराज मीणा मुण्डावर, खैरथल-तिजारा, 19 अक्टूबर। जिला परिषद अलवर की साधारण सभा की बैठक दिनांक 27 अक्टूबर 2025 (सोमवार) को प्रातः 11:30 बजे जिला परिषद कार्यालय के सभागार में आयोजित की जाएगी। बैठक की अध्यक्षता मा० जिला प्रमुख द्वारा की जाएगी।

बैठक में विभिन्न विभागों की योजनाओं एवं गतिविधियों पर चर्चा की जाएगी। बैठक के प्रमुख एजेण्डा में गत बैठक की कार्यवाही विवरण का अनुमोदन, वित्तीय वर्ष 2024-25 के निजी आय-व्यय मद का अनुमोदन एवं वित्तीय वर्ष 2025-26 के अनुमानित आय-व्यय पर विचार-विमर्श शामिल हैं। इसके अतिरिक्त जल ग्रहण विकास, विद्युत एवं पेयजल व्यवस्था, चिकित्सा, सार्वजनिक निर्माण, पशुपालन, कृषि, शिक्षा, महिला एवं बाल विकास, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की योजनाओं पर भी चर्चा की जाएगी। साथ ही स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) तथा एस.एफ.सी. की वार्षिक कार्य योजना 2025-26 का अनुमोदन भी एजेण्डा में शामिल है।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी सालुखे गौरव रविन्द्र ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे गत बैठक कार्यवाही विवरण के अनुसार अनुपालना रिपोर्ट एवं नवीनतम प्रगति रिपोर्ट के साथ बैठक में उपस्थित हों। 

Post a Comment

और नया पुराने