अनिल बजाज ब्यूरो चीफ खैरथल-तिजारा ‘मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि‘ का जिला स्तरीय कार्यक्रम 18 अक्टूबर को होगा आयोजित
खैरथल-तिजारा, 17 अक्टूबर। जिला कलक्टर किशोर कुमार ने बताया कि 18 अक्टूबर को दोपहर 1 बजे से जिला सचिवालय खैरथल-तिजारा में ‘मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि’ किश्त हस्तांतरण का जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित होगा, जिसमें मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा भतरपुर के नदबई में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम से वर्चुअली जुडकर मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि की चौथी किश्त का डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरण करेंगे। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम ब्लॉक स्तर व ग्राम पंचायत स्तर पर भी आयोजित होगा।
