भिवाडी में 19 से 21 सितम्बर तक लगेगा इंडिया इंडस्ट्रियल फेयर, 14 अगस्त को होगा कर्टेन रेजर


उद्योग एवं वाणिज्य, युवा मामले एवं खेल विभाग कैबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौर करेंगे उद्घाटन

संवाददाता:- देवराज मीणा,मुण्डावर

खैरथल-तिजारा, 13 अगस्त। जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र, भिवाडी तथा लघु उद्योग भारती, भिवाडी के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 19, 20 एवं 21 सितम्बर 2025 को भिवाडी में राष्ट्रीय स्तर का इंडिया इंडस्ट्रियल फेयर (उद्योग मेला एवं प्रदर्शनी) आयोजित किया जाएगा। मेले का कर्टेन रेजर 14 अगस्त 2025 को प्रातः 11 बजे एमएसएमई टेक्नोलॉजी सेंटर, पथरेड़ी (भिवाडी) में आयोजित होगा, जिसका उद्घाटन राजस्थान सरकार के उद्योग एवं वाणिज्य, युवा मामले एवं खेल विभाग के कैबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौर करेंगे।


इस मेले में देशभर से लगभग 300 एमएसएमई इकाइयों के स्टॉल लगाए जाएंगे, साथ ही 100 वृहद उद्योग, कंपनियां और हस्तशिल्पी भी भाग लेंगे। मेले में एक अलग डोम में “एक जिला एक उत्पाद (ODOP)” योजना के तहत राजस्थान के 41 जिलों के उत्पादों का प्रदर्शन किया जाएगा। इसके अलावा बायर-सेलर मीट, उद्यमियों के लिए लाभकारी सत्र, और विभिन्न सरकारी एवं निजी संगठनों जैसे रीको, रेलवे, डीआरडीओ, बैंक, निर्यात विशेषज्ञ, एनएसआईसी, बीआईएस आदि के साथ संवाद कार्यक्रम भी होंगे। मेले की नोडल एजेंसी लघु उद्योग भारती रहेगी और कुल लगभग 300 स्टॉल आवंटित किए जाएंगे।

Post a Comment

और नया पुराने

📱 CMF Phone 2 Pro 5G (White, 8GB RAM, 128GB Storage) ✨ आकर्षक डिजाइन के साथ बेहतरीन परफॉर्मेंस ⚡ Snapdragon प्रोसेसर और 8GB RAM 📸 ट्रिपल कैमरा सेटअप – हर फोटो बने शानदार 🔋 लंबी बैटरी लाइफ और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट 🔗 अभी देखें – बेस्ट डील पाएं!