📰 प्रगति न्यूज़ विशेष
📅 31 मई 2025 | ✍️ संपादक: ताराचन्द खोयड़ावाल
जयपुर। विश्व बालश्रम निषेध दिवस (12 जून) के अवसर पर राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा बाल श्रम के उन्मूलन की दिशा में एक अहम पहल करते हुए “संवाद मय प्रशिक्षण कार्यक्रम” का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम 2 जून 2025 को सुबह 9:30 बजे से शाम 4:00 बजे तक जयपुर स्थित इंदिरा गांधी पंचायतीराज एवं ग्रामीण विकास संस्थान (जेएलएन मार्ग) में आयोजित होगा।
कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री एवं बाल अधिकारिता मंत्री श्रीमती दिया कुमारी तथा बाल अधिकारिता राज्यमंत्री डॉ. मंजू बाघमार की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी।
अतिरिक्त मुख्य सचिव, बाल अधिकारिता विभाग श्री कुलदीप रांका ने जानकारी दी कि इस संवाद मय प्रशिक्षण सत्र का उद्देश्य “बाल एवं किशोर श्रम (प्रतिषेध एवं विनियमन) अधिनियम, 1986” (संशोधित 2017) के प्रभावी क्रियान्वयन, कार्यवाही की प्रक्रिया, तथा जन-जागरूकता पर चर्चा करना है।
🎯 कार्यक्रम की मुख्य विशेषताएं:
- कानून से जुड़ी व्यावहारिक जानकारी
- नीति-निर्माताओं, समाजसेवियों व अधिकारियों के बीच संवाद
- बालश्रम उन्मूलन के लिए सामूहिक भागीदारी की पहल
- बाल अधिकारों की रक्षा में नवीन रणनीतियों पर विचार
✊🏼 प्रगति न्यूज़ की राय:
देश के उज्ज्वल भविष्य के लिए बच्चों को स्कूल और सुरक्षित माहौल मिलना चाहिए, न कि फैक्ट्रियों, ढाबों या खेतों में श्रम करने की विवशता। इस प्रकार के प्रशिक्षण और संवाद कार्यक्रम न केवल नीति और क्रियान्वयन के बीच की दूरी को कम करते हैं, बल्कि जनमानस में चेतना भी जागृत करते हैं।
बच्चों के हक और मानवाधिकारों की रक्षा के लिए राज्य सरकार की यह पहल स्वागत योग्य है। हमें उम्मीद है कि इससे जमीनी स्तर पर बाल श्रम की रोकथाम को मजबूती मिलेगी।
📢 यदि आप भी इस कार्यक्रम में भाग लेना चाहते हैं या बाल अधिकारों से जुड़े मुद्दों पर काम कर रहे हैं, तो प्रगति न्यूज़ आपके प्रयासों को मंच देने को तैयार है।