सुरक्षा सखियों की  बैठक  रविवार को  कोटकासिम थानाधिकारी नंदलाल  जांगिड़  की  अध्यक्षता  में  पुलिस  थाना  कोटकासिम में आयोजित  की  गई।
जयबीर सिंह ब्यूरो हैड (खैरथल -तिजारा)
 अतिरिक्त  महानिदेशक पुलिस  सिविल राइट्स  एवं  एएचटी पुलिस  मुख्यालय राजस्थान  जयपुर  व पुलिस  अधीक्षक खैरथल- तिजारा  के  आदेशानुसार  दिनाँक  05.10.2024 से 20.10.2024 तक  '' सुरक्षा सखी  संवाद  पखवाड़ा  "  के  अंतर्गत  पुलिस  थाना  कोटकासिम  की  सुरक्षा सखियों की  बैठक  रविवार को  कोटकासिम थानाधिकारी नंदलाल  जांगिड़  की  अध्यक्षता  में  पुलिस  थाना  कोटकासिम में आयोजित  की  गई  ।  बैठक में   उपस्थित  हुई  सुरक्षा सखियों  को  महिलाओं  के  विधिक  अधिकारों  एवं  महिला  कानून  की  जानकारी  प्रदान  कर उनके  दायित्वों  से  अवगत  करवाया जाकर 'सुरक्षा  सखी  संवाद पखवाड़ा ' जागरूकता अभियान  के  दौरान  अपने  अपने  क्षेत्र की  महिलाओं/बालिकाओं  से संपर्क कर  उनको  महिला संबंधी  कानूनों  की  जानकारी  देने  तथा  उनके  द्वारा  बताई  गई  समस्याओं/सुझावों  से  स्थानीय  पुलिस  को  अवगत  करवाने  हेतु  निर्देशित  किया गया।  थानाधिकारी नंदलाल  जांगिड़  ने  बताया कि जागरूकता  अभियान  में  सक्रिय भूमिका  निभाते हुए  सराहनीय  कार्य  करने  वाली  सुरक्षा सखियों  का  चयन  कर  उन्हें रेंज  स्तर  पर  सम्मानित  किया किया  जाएगा।