भिवाड़ी पुलिस के थाना यूआईटी फेज 3 द्वारा भिवाड़ी कस्बे में अलग अलग ई-मित्र की दुकानों से बॉर कोड़ से धोखाधड़ी करने वाली गैंग का किया पर्दाफास,मुल्जिम फरदीन को किया गिरफ्तार।भिवाड़ी में दो अलग अलग ईमित्र संचालक से साइबर ठग के द्वारा बार कोड द्वारा Scam किया गया था जिसकी रिपोर्ट भिवाड़ी पुलिस थाना यू आई टी फेज 3 में दर्ज करवाई गई थी साईबर ठगों के द्वारा नए नए तरीके अपनाए जा रहे है मुलजिम फरदीन के द्वारा मजबूरी का हवाला देकर ठगी की गई आज पुलिस द्वारा साइबर ठगों का पर्दाफाश किया गया घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी बरामद की।
