राधेश्याम,कोटकासिम/गांव कान्हडका में आज ग्राम मेघवाल विकास समिति का गठन किया गया गत वर्षो का लेखा जोखा लिया गया एवं नई कार्यकारणी का गठन किया गया जिसमे श्री रूपचंद जी, सूरत सिंह , रोहिताश ,शिवनारायण ,रंजीत सिंह ,राम कुमार जी , गजे सिंह जी को कार्यकारिणी में कार्य करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ एवं मेघवाल धर्मशाला एवं मेघवाल समाज के अनेक कार्यो को करने के प्रस्ताव लिए गए ये निर्णय समस्त मेघवाल समाज गांव कान्हडका के नागरिकों की सहमति से किया गया 29/01/2024
