मुंडावर पत्रकार संघ की नई कार्यकारिणी गठित — अध्यक्ष टिंकू सैन, सचिव ताराचन्द खोयड़ावाल व उपाध्यक्ष अनिल बजाज बने

मुंडावर पत्रकार संघ की नई कार्यकारिणी गठित — अध्यक्ष टिंकू सैन, सचिव ताराचन्द खोयड़ावाल व उपाध्यक्ष अनिल बजाज बने

मुंडावर
। शनिवार को मुंडावर पत्रकार संघ की महत्वपूर्ण बैठक ब्लॉक अध्यक्ष किशनलाल रोघा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में पत्रकारिता से जुड़े मुद्दों पर गहन विचार-विमर्श किया गया और संगठन को मजबूत बनाने के लिए अहम निर्णय लिए गए। इसी दौरान संघ की नई कार्यकारिणी का गठन भी सर्वसम्मति से किया गया।

नवगठित कार्यकारिणी में वरिष्ठ पत्रकार किशनलाल रोघा और अनिल शर्मा को संरक्षक पद की जिम्मेदारी सौंपी गई। वहीं संगठन की बागडोर अध्यक्ष पद पर टिंकू सैन को सौंपी गई। उपाध्यक्ष के रूप में अनिल बजाज, सचिव पद पर ताराचन्द खोयड़ावाल, कोषाध्यक्ष पद पर लोकेश रोघा, प्रवक्ता के रूप में चरणसिंह चौधरी तथा मंत्री पद पर हवासिंह चौधरी को चुना गया। इसके अतिरिक्त महामंत्री पद की जिम्मेदारी संदीप यादव को दी गई।

संगठन को सक्रिय बनाने और अधिक व्यापक स्तर पर काम करने हेतु पवन भारद्वाज, देवराज मीणा, अमित रोहिल्ला, संदीप कुमार और ब्रजमोहन शर्मा को कार्यकारिणी सदस्य के रूप में शामिल किया गया।

बैठक में उपस्थित पत्रकारों ने क्षेत्र की मीडिया से जुड़ी चुनौतियों व समस्याओं पर खुलकर चर्चा की। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता समाज की आवाज़ को शासन और प्रशासन तक पहुँचाने का सशक्त माध्यम है, इसलिए निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता को बढ़ावा देना संगठन का मुख्य उद्देश्य रहेगा।

पत्रकार संघ ने निर्णय लिया कि समय-समय पर प्रशिक्षण शिविर, कार्यशालाएं और सामाजिक सरोकार से जुड़े कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, ताकि पत्रकारों की क्षमता और जिम्मेदारीपूर्ण भूमिका को और मजबूत किया जा सके।

नवगठित कार्यकारिणी को पदभार ग्रहण कराने के बाद सभी पत्रकारों ने उन्हें शुभकामनाएं दीं और आशा व्यक्त की कि नई टीम पत्रकारों की समस्याओं को प्राथमिकता से उठाते हुए संगठन को और अधिक सशक्त बनाएगी।

इस मौके पर बड़ी संख्या में पत्रकार मौजूद रहे और उन्होंने संगठन की एकजुटता एवं मजबूती पर बल दिया।

Post a Comment

और नया पुराने

📱 CMF Phone 2 Pro 5G (White, 8GB RAM, 128GB Storage) ✨ आकर्षक डिजाइन के साथ बेहतरीन परफॉर्मेंस ⚡ Snapdragon प्रोसेसर और 8GB RAM 📸 ट्रिपल कैमरा सेटअप – हर फोटो बने शानदार 🔋 लंबी बैटरी लाइफ और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट 🔗 अभी देखें – बेस्ट डील पाएं!