राजकीय महाविद्यालय मुंडावर में आज साइबर क्राइम जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

राजकीय महाविद्यालय मुंडावर में आज साइबर क्राइम जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में कॉलेज प्राचार्य डॉ. योगेश शर्मा एवं समस्त स्टाफ मौजूद रहे।

इस अवसर पर सम्राट कोचिंग सेंटर से पधारे शिक्षाविद हुकमचंद मीणा और अंजुम यादव ने छात्रों को साइबर क्राइम के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि साइबर अपराध किस तरह होते हैं और उनसे बचने के क्या-क्या उपाय अपनाए जा सकते हैं।

कार्यक्रम में जितेंद्र कुमार,  तजेंद्र चौधरी और अनु कुमारी भी उपस्थित रहे।

छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और साइबर सुरक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त की।

डिजिटल युग में सतर्क और जागरूक रहना ही साइबर क्राइम से बचने का सबसे बड़ा हथियार है।

फिलहाल इस खबर में इतना ही, अन्य खबरों के लिए बने रहिए "प्रगति न्यूज़" के साथ।”

Post a Comment

Previous Post Next Post