मुख्यमंत्री ने न्यायिक अधिकारियों को दी विभिन्न बहुप्रतिक्षित सौगातें


रा ज्य सरकार द्वारा मंगलवार को द्वितीय राष्ट्रीय न्यायिक वेतन आयोग की सिफारिशों और उच्चतम न्यायालय द्वारा अखिल भारतीय न्यायाधीश संघ बनाम भारत संघ के मामले में पारित निर्णय दिनांक 04.01.2024 के अनुरूप सेवारत एवं सेवानिवृत न्यायिक अधिकारियों एवं पारिवारिक पेंशनर्स को विभिन्न भत्तों व सेवा शर्ते स्वीकार की गई। जिनमें गृह निर्माण अग्रिम भत्ता, संतान शिक्षा भत्ता, उच्चतर अर्हता भत्ता, जटिल स्थान भत्ता, गृह अर्दली/घरेलू सहायता भत्ता, फिक्स्ड चिकित्सा भत्ता, प्रशासनिक कार्य के लिए विशेष वेतन, फर्नीचर एवं एयर कंडीशनर भत्ता, सत्कार भत्ता, स्थानांतरण अनुदान आदि अन्य भत्ते शामिल हैं। उक्त अधिकांश भत्ते 01 जनवरी, 2016 से दिये जायेंगे। 


अभी तक 13 राज्यों द्वारा उक्त आयोग की सिफारिशों को लागू किया जा चुका है।

  1. आज के मुख्य समाचार 12/03/2024
  2. जिस SBI का बाक़ी सारा काम डिजिटल है, उसने बस इलेक्टोरल बॉन्ड का महाकाव्य ताम्रपत्र पर लिख रखा है
  3. संविधान बदलना भाजपा और आरएसएस की पुरानी मंशा रही है Chandra Shekhar Azad
  4. युवा नेता का वरिष्ठ नेता से मुकाबला:केंद्रीय मंत्री के सामने कांग्रेस ने मुंडावर विधायक ललित यादव को उतारने की तैयारी पूरी
  5. 6 नऐ अतिरिक्त महाधिवक्ता नियुक्त

Tags

 


Bharat Ka Apna Payments App-a UPI Payment App! 

Flat Rs 20 Cashback on Prepaid Mobile Recharge of Rs 199 and Above